रामनगरिया मेले से दलालों की छुट्टी, प्रतिदिन एसडीएम को देनी होगी वसूली की रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया शुरू होने में अभी दो सप्ताह का समय बाकी है लेकिन सोमवार को मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने अभी से ही अपनी दुकानें जमानी शुरू कर दी। जिससे रामनगरिया मेले में अभी से भीड़भाड़ शुरू हो गयी। इसी के साथ ही दुकानों के आवंटन में दलाल भी सक्रिय हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखकर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने मेला में पहुंचकर मेला प्रभारी डा0 सुरेश सोमवंशी से अब तक की वसूली की जानकारी की।

एसडीएम ने मेला प्रभारी को निर्देश दिये कि वह प्रति दिन होने वाली वसूली की रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा किसी भी दलाल को दुकान आवंटन नहीं की जायेगी। जिसके लिए दुकानदारों को निर्देशित करने के लिए कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर टोकन टांग कर रखें। वहीं मेला प्रभारी ने एसडीएम भगवानदीन वर्मा को बताया कि अब तक दो लाख 10 हजार रुपये की वसूली की गयी है। इसके अलावा मेला प्रभारी ने एसडीएम से शिकायत की कि दबंग लोग उनसे 100-100 दुकानें मांग रहे हैं। जिस पर एसडीएम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की जानकारी मुझे दें। किसी भी एक व्यक्ति को 100 दुकानें आवंटित नहीं की जा सकतीं।

इसके बाद एसडीएम ने घटियाघाट तट पर बने शुलभ शौचालय का निरीक्षण किया व मेला प्रभारी को निर्देश दिये कि अस्थाई रूप से दो गड्ढे खुदवा दें उसके बाद इसकी स्थाई व्यवस्था करें। किसी भी कीमत पर गंगा में शौचालय का पानी नहीं जाने पाये।