पूर्व चेयरमैन के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला में बीती रात पूर्व चेयरमैन व सपा नेता अशोक कुमार यादव के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। पूर्व चेयरमैन ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे 55 वर्षीय हरिपाल यादव पुत्र अमर सिंह यादव अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। तभी अशोक कुमार यादव उर्फ ललुआ पूर्व चेयरमैन मोहम्मदाबाद ने अपने भाई अमर सिंह को आवाज दी। लेकिन उन्होंने आवाज नहीं सुनी। ललुआ ने जाकर देखा तो हरिपाल यादव चारपाई पर मृत पड़े थे और उनके गले में रस्सी का फंदा भी पड़ा हुआ था। ललुआ ने मामले की जानकारी मोहम्मदाबाद कोतवाली में दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार व कोतवाल रामसूरत सोनकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। ललुआ यादव ने आरोप लगाया कि उसके भाई की रस्सी से गला दबाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पोस्टमार्टम डा0 मनोज रत्मेले, डा0 बृजेश सिंह ने किया। मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है। गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस सम्बंध में मोहम्मदाबाद कोतवाल रामसूरत सोनकर ने जेएनआई को बताया कि हरिपाल यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।