मोदी पर वरुण की चुप्पी!

Uncategorized

FARRUKHABAD: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करने में भाजपा एकजुट नहीं दिखती| संघ और भाजपा दोनों संगठनो में ही कई ध्रुव अब तक दिखाई पड़े है| फर्रुखाबाद में एक सभा में आये वरुण गाँधी से मंच पर पूछे गए मोदी के प्रधानमंत्री बनने सम्बन्धित सवाल पर वे कुछ नहीं बोले| कुछ बोलने से बेहतर चुप्पी साध गए| एक संवाददाता ने जब उनसे मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर उनकी राय जाननी चाही तो वरुण गाँधी ने न में सर हिला दिया| Varun-Gandhi-in-Farrukhabad