बोगी में विवाद के दौरान जवान ने फेंका साथियों का सामान, बरामदगी को कांबिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद : मंगलवार की सुबह कारतूस, जैकिट व अर्द्ध सैनिक बल की कुछ वर्दियां कमालगंज रेलवे ट्रेक के पास मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो गुजरात चुनाव से विशेष ट्रेन द्वारा लौट रहे अर्द्ध सैनिक बल (सशस्‍त्र सीमा बल ) के जवानों में कुछ विवाद होने के बाद ये ड्रेसें शराब के नशे में एक सैनिक द्वारा ट्रेन से फेंकीं गयीं है। सेना व पुलिस कांबिंग करके पूरे सामान की बरामदगी में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार विशेष ट्रेन से वापस आ रहे अर्द्धसैनिक जवानों की बोगी में एक जवान ने शराब पीकर हंगामा शुरू किया। हंगामे के दौरान बोगी में रखा सामान नीचे फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराबी जवान ने कई सैनिकों की राइफलें, कारतूस व अन्य सामान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिये। फिलहाल एसएसबी के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फेकी गयी राइफलों व अन्य सामान को तलाशने के लिए कांबिंग कर रहे हैं। देर रात चली कांबिंग के दौरान मेरठ कोल्ड स्टोरेज के पीछे से अर्द्ध सैनिक बल की दो जैकिट और बरामद हुईं हैं।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी भी देर रात कांबिंग में सम्मलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांबिंग जनपद कन्नौज के अन्तर्गत पड़ने वाले रेलवे ट्रेक पर भी की जा रही है। देर रात्रि प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एसएसबी का 40 जवानों का एक और दस्‍ता कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद की ओर रेलवे ट्रैक पर कांबिंग करता हुआ चल रहा है।