टीईटी अभ्यर्थियों को राहत : पिछले डीडी पर भर सकेंगे फार्म

Uncategorized

फर्रुखाबाद : हाईकोर्ट में टीईटी फैसले की तारीख होने से शुक्रवार सुबह से ही टीईटी पास अभ्यर्थियों में उथल पुथल देखी गयी। बैंकों में चालान जमा करने गये अभ्यर्थियों में भारी दुविधा दिखी। वहीं दो बजे तक कोई साफ साफ फैसले का निर्णय नहीं आ सका। अभ्यर्थी एक दूसरे को फोन कर यह स्पस्ट करने में लगे रहे कि आखिर उन्हें कोर्ट से कहां तक राहत मिली है।

बीते तीन दिन से टीईटी अभ्यर्थियों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमें के फैसले पर नजरें टिकीं हैं। बीते दो दिनों से बहस न हो पाने के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गयी थी। 21 तारीख फैसले की होने पर टीईटी अभ्यर्थी सुबह से ही एक दूसरे को कोर्ट के फैसले के बारे में पूछताछ करते दिखे। बैंकों में भी मात्र कोर्ट फैसले पर ही टीईटी अभ्यर्थी चर्चा करते दिखे। दोपहर दो बजे सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कोर्ट में मात्र पांच मिनट ही बहस हो सकी है एवं अगली तारीख 9 जनवरी 2013 की दी गयी है। पांच मिनट की बहस में सूत्रों की मानें तो पता चला है कि जिन अभ्यर्थियों ने बसपा सरकार में टीईटी भर्ती के लिए आवेदन किये थे। उसमें जिन जनपदों में उन्होंने मूल ड्राफ्ट को भेजा था। उन जनपदों में टीईटी अभ्यर्थियों को उन्हीं ड्राफ्ट की कापी लगाकर फार्म जमा करने की सुविधा मिल जायेगी। लेकिन अभी तक भर्ती के लिए फार्म डालने वाली बेबसाइट पर न तो कोई बदलाव हुआ है और न ही कोई सूचना डाली गयी है। जिससे टीईटी अभ्यर्थियों में दुविधा बनी हुई है।

वहीं टीईटी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने जब चालान जमा कर ही दिये हैं तो अब इससे उनका भला नहीं होने वाला है। अब उन लोगों को राहत दी ही जानी है तो उन्हें उनकी फीस वापस दिलायी जाये।