मंत्री की भाभी सहित सपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुलायी गयी बैठक में मंत्री की भाभी व जिला पंचायत सदस्य के भाई को ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया गया। पिछले शासनकाल में यही प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। सपा सरकार आने पर बसपा के मोहम्मदाबाद व बढ़पुर प्रत्याशियों को अविश्वास प्रस्ताव लाकर चुनाव दोबारा करवाने का निर्णय लिया गया था।

बैठक में सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि बढ़पुर से जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह बाबी के भाई यशपाल सिंह यादव व मोहम्मदाबाद से मंत्री नरेन्द्र सिंह के बड़े भाई स्व0 पुरुषोत्तम यादव की पत्नी बसंती देवी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में मोहम्मदाबाद से गुरुदेव सिंह यादव की पत्नी गुड्डी देवी व बढ़पुर से बसपा नेता अखिलेश कटियार चुनाव जीते थे। सपा सरकार आने के बाद बढ़पुर व मोहम्मदाबाद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर दोनो ब्लाक प्रमुखों को उनके पद से हटा दिया गया था। तभी दोबारा चुनाव होने का बिगुल फुंक गया था। लेकिन सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी। बसपा नेताओं ने द्वारा उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी। जिसमें यशपाल सिंह यादव व बसंतीदेवी ने अपना पक्ष रखा था। जिस पर न्यायालय ने पुनः मतदान कराने के आदेश किये। जिसके बाद यशपाल व बसंतीदेवी को पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया।

इस दौरान सपा जिला महासचिव समीर यादव, उपाध्यक्ष राजीव शाक्य, उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव विकास गुप्ता, सर्वेश बाल्मीक, मंदीप यादव एडवोकेट, जिला सचिव संतोष चौधरी, सुनील राठौर आदि लोग मौजूद रहे।