96 गांवों की बिजली गुल, भाजपा युवा नेताओं ने लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते काफी समय से नीवकरोरी फीडर से जहानगंज क्षेत्र के गांवों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे गुस्साये भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं ने जहानगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। तहसीलदार के आश्वासन पर कई घंटे बाद जाम खुल सका।

bjp[bannergarden id=”8″]

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शैलेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता विद्युत की लुकाछिपी से परेशान होकर सड़कों पर आ गये हैं और जहानगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। जाम लगने से मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयीं। यातायात बाधित हो गया। कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर बगैर आश्वासन के जाम खोलने को तैयार नहीं थे। जाम लगने की सूचना मिलने पर जहानगंज के कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयनरायन शुक्ला मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

[bannergarden id=”11″]

थक हारकर उदयनरायन ने तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी से फोन पर वार्ता करवायी। जिससे शैलेन्द्र राजपूत ने फोन पर ही बिजली सम्बंधी समस्या तहसीलदार को बतायी तो तहसीलदार ने तत्काल टूटे तारों को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दे दिया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।
इस दौरान धीरेन्द्र सिंह, डा0 मुकेश, राजा पालीवाल, श्रीकृष्ण शर्मा, आलोक शर्मा, भूरे आदि लोग मौजूद रहे।