अपने ही विभाग के भ्रष्टाचार से परेशान मीटर रीडर

Uncategorized

फर्रुखाबाद : कहीं न कहीं आम जनता के साथ हो रहे भ्रष्टाचार व मीटर रीडरों द्वारा पैसे वसूली का मुख्य कारण यह भी है कि उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा। जिसके चलते मीटर रीडर आम जनता को अपनी बातों के मकड़जाल में फंसाकर मन मुताबिक धन उगाही करते हैं। लेकिन बिजली विभाग इस बात को संज्ञान में नहीं ले रहा है। वेतन न मिलने से आक्रोषित होकर मीटर रीडरों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। श्रम अधिकारी से इस सम्बंध में भेंट कर अपनी समस्या को रखा।

मीटर रीडरों ने श्रम अधिकारी को बताया कि प्राइवेट लिमिटेड सांई बाबा इलेक्ट्रानिक्स इण्डयोर कंपनी के अन्तर्गत उन लोगों को रखा गया है। प्रत्येक मीटर रीडर को 1.40/रुपये प्रति बिल का भुगतान किया जाता है। जिसमें वेतन का एक निश्चित भाग पीएफ व ईएसटी के रूप में तीन वर्ष से काटा जा रहा है। जिसका उन लोगों को कोई रिकार्ड भी नहीं दिया जा रहा है। मीटर रीडरों ने मांग की कि उनके वेतन से काटे गये पीएफ व ईएसटी का विवरण दिया जाये और उसका भुगतान शीघ्र करवाया जाये। इसके साथ ही उनके वेतन का पुर्ननिर्धारण खातों द्वारा किया जाये।

इस दौरान शकील, चांदमियां, परवेज, विनय, सद्दाम, सलमान, विवेक, आदित्य, गोविंद, राधे गोविंद, राहुल, शिवा, सचिन, अभय, मनीश, मोहित, कमलेश, अरुन, संजय, किशन, अनवर, रोहन, वरुण, रोहित, गौरव आदि मौजूद रहे।