गैस की कालाबाजारी की जिम्मेदार केन्द्र व प्रदेश सरकार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विश्व मानवाधिकार दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार ने घुमना से फतेहगढ़ तक एक पद यात्रा निकालकर लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष निशित कुमार दुबे ने कहा कि देश में गैस की कालाबाजारी चरम पर है। जिसको रोकने की जिम्मेदारी केन्द्र व प्रदेश सरकार की है। अगर वह इसको लगाम लगाने में ढिलाई बरत रही है तो इसकी जिम्मेदार भी दोनो सरकारें हैं।

संगठन ने मानवाधिकार दिवस पर मांग की कि पुलिस व्यवस्था चरमरा रही है। जिसकी बजह राजनीति का हावी होना है। इसके लिए पुलिस को न्याय पालिका से जोड़ना होगा। तभी पुलिस बगैर किसी दबाव के कार्य कर पायेगी। इसके अलावा अपराधी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। गंगा प्रदूषण पर जोर देते हुए संगठन ने कहा कि जब तक गंगा प्रदूषण के लिए सख्त कानून नहीं बनेगा तब तक प्रदूषण नहीं रुक सकता व गंगा में जानवरों की खालें धोने वालों के लाइसेंस निरस्त होने चाहिए। जनता से मतदान का अवश्य प्रयोग करने का आग्रह किया गया। इस दौरान श्रवण कुमार एडवोकेट विधि सलाहकार, बाल किशन राजपूत जिला महासचिव, आशाराम शाक्य प्रदेश सचिव, पृथ्वी नरायन प्रदेश सचिव, सावित्री देवी जौहरी, महिपाल सिंह, रामप्रकाश, राजीव सिंह, सुरेन्द्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

वहीं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले नेकपुर स्थित एक भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनता को न्याय दिलाने व उनकी समस्याओं को निबटाने की बात कही गयी। बैठक में सुलक्षणा सिंह, मीरा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।