मार्ग दुर्घटना में बैण्ड मालिक की मौत, हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट स्थित मोहल्ला सोता बहादुरपुर निवासी 40 वर्षीय बैण्ड मालिक रफायत पुत्र भूरेशाह को उस समय अज्ञात मारुति सवार ने टक्कर मार दी। जिससे शराफत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में रफायत को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में रफायत की मौत हो गयी।

मृतक रफायत की घटियाघाट पर जनता बैण्ड की दुकान है। मंगलवार को रफायत अपने साथी राजा, लाला, दिन्ना, कतैया के साथ राजेपुर की एक बारात को लेकर राजेपुर के ग्राम चित्रकूट गया था। जहां से वह अपनी बाइक से वापस आ रहा था। बाइक मसेनी निवासी राजा चला रहा था। तभी चाचूपुर के निकट पीछे से आ रही मारुति 800 संख्या आर जे 19 1सी 860 ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। घायल अवस्था में रफायत को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिजन शव लेकर पुनः लोहिया अस्पताल पहुंचे।

रफायत के छोटे भाई शहंशाह ने आरोप लगाया कि रफायत को झगड़े की खुन्नस के चलते बारात पक्ष के किसी बाराती ने टक्कर मारी है। शहंशाह ने कहा कि जिस समय बारात चढ़ रही थी उसी समय रफायत का बारातियों से झगड़ा हो गया था। क्योंकि रफायत अपने बैण्ड में गाना गाने का काम करता था। शहंशाह ने आरोप लगाया कि झगड़े से खिसियाये बारातियों में से किसी ने रफायत के पीछे से टक्कर मारी। जिससे उसकी मौत हो गयी। रफायत का विवाह 12 साल पूर्व राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ इशान अली की पुत्री महरोज के साथ हुआ था। उसके 7 वर्षीय पुत्री जीनत, 5 वर्षीय विकलांग पुत्र इजहार और दो साल का इकरार है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।