धोखाधड़ी से भर्तियां कर रहे फर्जी कैप्टन को पुलिस ने खदेड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से धोखाधड़ी से भर्तियां करने के आरोप में पुलिस ने नव भारत सभाभवन पर पहुंचकर फर्जी कैप्टन को पूछताछ के बाद खदेड़ दिया। कुछ लोगों ने पुलिस से फर्जी कंपनी के कैप्टन के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की।

जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब व अमेरिका की मर्चेन्ट नेवी में भर्ती दिलाने का झांसा देकर फर्जी कंपनी स्टार मैरिन शिपिंग कानपुर को पुलिस ने धर दबोचा लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे खदेड़ दिया। कंपनी के डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह पर आरोप लगा कि वह मर्चेन्ट नेवी में भर्ती कराने के नाम पर फर्रुखाबाद के अलावा अन्य जनपदों के भी लड़कों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें बकायदा काल लेटर भी दिया जा रहा है। रजिस्ट्रेेशन शुल्क के रूप में दस हजार रुपये व ट्रेनिंग शुरू होने से पहले एक लाख रुपये और 10 फरवरी को ट्रेनिंग के तीन माह बाद एक लाख 40 हजार रुपये प्रति अभ्यर्थी से लिये जा रहे थे। पिछले रविवार को भी इस तरह की भर्ती के रजिस्ट्रेशन फार्म कंपनी के कुछ लोगों ने भरवाये थे। पुलिस को सूचना कायमगंज के एक युवक ने दी। जिस पर शहर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल एस एस आई विग्गन सिंह फोर्स के साथ नवभारत सभाभवन पहुंच गये और कंपनी के डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह से बात की। जिसके बाद मामला फर्जी पाये जाने पर पुलिस ने डायरेक्टर सहित उसके अन्य साथियों को खदेड़ दिया। 11 नवम्बर को भी तकरीबन 35 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले मात्र आठ अभ्यर्थियों के ही रजिस्ट्रेशन हो पाये थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर शिवेन्द्र से पूछताछ करने के बाद उसे चलता कर दिया।

इस सम्बंध में कंपनी के डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा लगाया गया फर्जी कंपनी का आरोप बिलकुल गलत है। कंपनी कहीं से फर्जी नहीं है। अगर कंपनी फर्जी होती तो पुलिस जाने ही क्यों देती। सिर्फ हमारे पास प्रशासन से भर्ती करने का आदेश प्राप्त नहीं था। जिसके लिए वह अगली बार सम्बंधित अधिकारी का आदेश लेकर पुनः भर्तियां करेंगे।

इस सम्बंध में एस एस आई विग्गन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपनी के अभिलेखों के बारे में जांच पड़ताल की गयी थी। कंपनी डायरेक्टर सेमिनार या फर्ती करने की परमीशन का कोई आदेश नहीं दिखा पाये। जिसके चलते उनकी भर्ती बंद करा दी गयी।