जेडी ने प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में डाक्टरों के लिए वयान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मण्डलीय संयुक्त निदेशक ओपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को लोहिया अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों के वयान दर्ज किये।

लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस कर अच्छी धन उगाही किये जाने और मरीजों को जान बूझकर प्राइवेट चिकित्सालयों में स्थानांतरित करने का मामला कोई नया नहीं है। आये दिन इस बावत शिकायतें डीएम व शासन को होती रहतीं हैं। लेकिन सुधार के नाम पर सब लीपा पोती करके ही निबटा दिया जाता है। नतीजा ढाक के तीन पात ही रहता है। इसी क्रम में जहानगंज निवासी रामलड़ैते ने शासन को लिखित रूप से लोहिया अस्पताल के कुछ डाक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस किये जाने की शिकायत की थी। जिसके चलते शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण की शिकायत पर मण्डलीय संयुक्त निदेशक ओपी श्रीवास्तव को मामले की जांच करने के लिए भेजा। लोहिया अस्पताल पहुंचे जेडी ने लोहिया अस्पताल के डाक्टर कमलेश कुमार, डा0 रत्मेले, डा0 वी के दुबे, डा0 अरविंद प्रसाद के वयान दर्ज किये। इसके अलावा आवास विकास के कुछ प्राइवेट डाक्टरों के भी वयान जेडी ने दर्ज किये। जेडी के लोहिया अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। एक एक करके सभी डाक्टरों के वयान जेडी ने जहां दर्ज किये, वहीं चिकित्सकों में इस बावत चेहरे पर पसीना साफ नजर आया।