सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से लोहिया में फैला गंदगी का साम्राज्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपनी मांगों को लेकर अड़े चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल के चलते लोहिया अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। जिसके चलते जगह जगह कूड़े के ढेर देखे गये। लेकिन आपातकालीन विभाग में सफाईकर्मियों ने सफाई को काफी हद तक ठीक ठाक किया लेकिन आपातकालीन विभाग के अलावा पूरे लोहिया अस्पताल की सफाई व्यवस्था एक दिन में ही चरमरा गयी।

चतुर्थश्रेणी कर्मचारी एसीपी के न लगनेए बकाया एरियर का भुगतान न होने व स्थानांतरण निरस्त न किये जाने की मांगों को लेकर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी दो दिवसीय प्रदर्शन पर थे। प्रदर्शन के बाद चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सामूहिक अवकाश की घोषणा शनिवार को कर दी और पूरे दिन काम काज ठप रखा। सफाई कर्मचारियों के अवकाश पर होने से एक ही दिन में लोहिया के अलावा अन्य अस्पतालों में भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी।

इस सम्बंध में कर्मचारी नेता शेष नरायन सचान ने बताया कि चतुर्थ व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सीएमओ डा0 राकेश कुमार से बात की गयी। तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ज्यादातर मांगें स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार कर लीं हैं। लेकिन अभी तक लिखित रूप से क्या क्या मांगें मानी गयीं यह सीएमओ ने सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के सारे मामले सीएमओ कार्यालय में ही लांबित हैं। इसलिए उन्हीं के द्वारा सभी मांगों को पूरा किया जाना है। अगर 19 नवम्बर से पहले सीएमओ ने मांगें पूरी करने की पुष्टि नहीं की तो पूर्व निहित कार्यक्रम के तहत 19 तारीख को सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आगे की रणनीति कर्मचारी तय करेंगे।