ख्वाजा अहसन अली के 112वें उर्स पर शोरा हजरात की उमड़ी भीड़

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): शेखपुर में हर वर्ष धूम धाम से मनाये जाने वाले दरगाह अहसनी महमूदी पर ख्वाजा अहसन अली का 112वां उर्स आज से प्रारंभ हुआ। जिसमें मंगलवार को सुबह बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी हुई।

ख्वाजा अहसन अली के उर्स पर बाद नमाज जौहर मीलाद शरीफ हुआ। जिसमें हाफिज व आलिब ने नातिया कलाम पेश किये। हाफिज आरिफ, हाजी मकसूद, मौलाना शकील, मौलाना मुवीन, मौलाना मतीन साहब आदि के अलावा हाफिज शदरुल हक, हाफिज ताहिर अली आदि ने भी कलाम पेश किये। रात में तमाम रात नातिया मुशायरा होगा। जिसमें तमाम शोरा हजरात तशरीफ ला रहे हैं। बुधवार को दिन में गौसपुर व नगला दाद में गागर चादर का कार्यक्रम होगा। बुधवार को रात 9 बजे कौमी इकजैती पर कार्यक्रम होगा। जिसमें तमाम रात महफिले शमां आयोजित किया जायेगा। जिसमें दूर दराज से कब्बाल हजरात तशरीफ ला रहे है। 8 नवम्बर दिन के 11 बजे कुल व फातहा के साथ उर्स का समापन होगा।