सरदार पटेल की जयंती पर रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के अधिकांश स्कूलों में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में मौखिक निर्देशों के चलते सरदार पटेल की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन कर रैली निकाली गयी। रैली में मदाताओं को अपने अधिकारों के बारे में समझाया। मतदाताओं को अपना मत अवश्य देने के लिए प्रेरित किया गया। विकासक्षेत्र बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में लौह पुरुष की 137वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में साम्प्रदायिक भेदवभाव, आतंकवाद, जातिवाद इत्यादि अपना भयंकर रूप दिखा कर देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए देश को एकीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने अन्याय के विरुद्व अपना विगुल फूंककर किसानों व गरीबों की बेकारी को बंद कराकर समस्याओं को हल कराया। ऐसे क्रांतिकारी विद्धान के विचारों पर अमल करने की जरूरत है। लोग निर्भीक होकर अन्याय के विरुद्व आवाज उठायें तभी पटेल को वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सरदार पटेल की जीवनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बाद में उन्हें पुरस्कार भी वितरित किये गये। बच्चों ने गांव में तथा मजरों में प्रभातफेरी निकाल कर जनजागरण किया। रेली में मतदाताओं को बीएलओ से अपने वोट बढ़वाने व सुधार करवाने के लिए बच्चों ने गर्मजोशी से नारेबाजी की। रैली का समापन कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में किया गया। इस दौरान कमला श्रीवास्तव, प्रभा, सरोज यादव, मीनू वर्मा, शिक्षामित्र रमेशचन्द्र सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।