छावनी में तब्दील होगा अरविंद केजरीवाल का सभा स्थल

Uncategorized

काली नदी से लेकर सभा स्थल तक कदम कदम पर रहेगी पुलिस व पीएसी

फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए महज अब कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है। जिसके चलते प्रशासन ने सभा स्थल को छावनी में तब्दील करने का पूरा निर्णय कर लिया है। सभा स्थल पर 400 पुलिस कांस्टेबिल व पीएसी के जवान अधिकारियों के निर्देशन में तैनात किये गये हैं। बाहरी जनपदों से भी पुलिस बल सभा की सुरक्षा हेतु तैनात की गयी है।

केजरीवाल की सभा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं। जिसमें जनपद से बाहर से भी अधिकारियों को बुलाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज वी के श्रीवास्तव को जनसभा स्थल पर सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। वहीं कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह के साथ थानाध्यक्ष कमालगंज राघवन सिंह कालीनदी के पुल से कमालगंज की सीमा तक व थानाध्यक्ष जहानगंज मिर्जा सदरे आलम वेग कमालगंज से जिला जेल चौराहा फर्रुखाबाद तक केजरीवाल को लेकर पहुंचेंगे। वहीं पुलिस उपाधीक्षक शरीफ अहमद, थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार वर्मा के साथ जिला जेल चौराहे से सेन्ट्रल जेल होते हुए बढ़पुर पुल तक पहुंचेंगे। इसके बाद थानाध्यक्ष राजेपुर दिलेश कुमार सिंह केजरीवाल को सभा स्थल तक पहुंचायेंगे।

मंच की विशेष व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी नगर वी के सिंह के साथ थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव व महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा रहेंगे, जो मंच के पास पुलिस की व्यवस्था देखेंगे। वाहन पार्किंग के लिए क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद वीएस मोतला के साथ यातायात प्रभारी राम सिंह बघेल, पार्किंग व्यवस्था की देखरेख में लगाये गये हैं। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी डीएस गर्वियाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शमसाबाद डी के सिसोदिया व थानाध्यक्ष मेरापुर अशोक कुमार सिंह डी घेरा व प्रवेश द्वार की व्यवस्था सुधारेंगे। इसके अलावा योगेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी कायमगंज के साथ जितेन्द्र सिंह परिहार प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़, कंपिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सागर, वीके चावला वाचक पुलिस अधीक्षक, पीतम सिंह, उप निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला की तैनाती भी की गयी है।

इस आधार पर कुल 4 क्षेत्राधिकारियों की तैनाती सभा स्थल के आस पास पांच एसडीएम, एक अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा 30 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गयी है। जिसमें काली नदी के पुल से कमालगंज तक 30 कांस्टेबिल, कमालगंज से जिला जेल चौराहे तक 30 कांस्टेबिल, जिला जेल चौराहे से बढ़पुर पुल तक 40 कांस्टेबिलों की तैनाती की गयी है। बढ़पुर पुल से सभा स्थल तक 40 कांस्टेबिल केजरीवाल की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। सभा स्थल पर 40 कांस्टेबिल, सभा स्थल के पीछे 43 कांटेबिल अराजक तत्वों की निगरानी करेंगे। 17 कांस्टेबिल मंच के दायें, 20 कांस्टेबिल मंच के बायें, डी घेरे में 6 कांस्टेबिलों की तैनाती की गयी है। बीच के रास्ते में 18 कांस्टेबिल होंगे जिसमें 10 कांस्टेबल सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। प्रवेश द्वार के पास 10 कांस्टेबल, पार्किंग स्थल पर 20 कांस्टेबल, एंटी डिमोस्ट्रेशन स्क्वार्ड में 11 कांस्टेबिलों की तैनाती की गयी है।

जनपद के 12 बैरियरों पर भारी फोर्स तैनात रहेगा। जिसमें मसेनी चौराहा, आवास विकास तिराहा, लकूला तिराहा, लालगेट, रोडवेज बस अड्डा, सेन्ट्रल जेल चौराहा, जिला जेल चौराहा, मिलेट्री चौराहा, कर्नलगंज चौकी, घटियाघाट, लोहिया तिराहा पर अलग अलग फोर्स लगाया गया है। बैरियरों पर 13 उपनिरीक्षक व 76 कांस्टेबल तैनात रहेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की पर्याप्त टुकड़ी जनपद में आ चुकी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की जायेगी। अगर कोई अनर्गल कृत्य करता हुआ पाया गया तो उसके साथ दण्डात्मक कार्यवाही होगी।