महरूपुर में छात्रों ने मंडलायुक्त से झाड़ू लगवाने की शिकायत की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महरूपुर प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण को पहुंचीं मंडलायुक्त शालिनी प्रसाद छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाने की शिकायत सुन दंग रह गयीं। विद्यार्थी डीएम, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके।

शुक्रवार दोपहर आयुक्त शालिनी प्रसाद महरूपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंची। उन्होंने कक्षा दो के छात्र से किताब पढ़वाकर शिक्षा की हकीकत जानी और कविता सुनी। कक्षा 5 के छात्र भजनलाल, छात्रा मीना आदि से मंडलायुक्त ने जब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी का नाम पूछा तो वह नाम नहीं बता सके। कक्षा चार की छात्राओं ने आयुक्त से स्कूल में झाड़ू लगवाने व कूड़ा फिकवाने की शिकायत की। छात्रा करिश्मा ने बताया कि बच्चों की सफाई के लिए प्रतिदिन ड्यूटी लगती है। शिक्षिका उपासना सिंह ने विद्यालय में सफाई कर्मचारी न आने की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान सुशीला देवी ने मतदाता सूची में नाम गलत होने तथा विष्णुदयाल ने पूरे परिवार का नाम सूची से गायब होने की शिकायत की। विमल, उपेन्द्र, सीता ने भी सूची में नाम न होने की शिकायत की। मंडलायुक्त ने घर-घर जाकर मतदाता सूची का परीक्षण करने एवं छूटे हुए मतदाताओं के फार्म भरवाकर सूची में नाम शामिल कराने को कहा। विद्यालय में एमडीएम की हकीकत जानी तो रसोइया मंजू देवी ने जुलाई से मानदेय न मिलने की शिकायत की। गांव के लोगों ने कोटेदार के खाद्यान्न वितरण न करने की बात कही। ग्राम प्रधान की तालाब पर कब्जा करने की शिकायत पर कब्जा हटवाने के निर्देश दिये गये।