भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा बस में आग लगाने का किया प्रयास बाल बाल बची खाकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रामगंगा पुल के पास बस ट्रेक्टर भिडंत में धनीराम की मौत हो जाने के बाद भीड़ कुछ इस तरह आक्रोशित हो गयी की रास्ते पर निकल रहे वाहन चालको को भो नही बक्सा और उनके साथ साथ खाकी को भी अपने गुस्से का शिकार बनाने का प्रयास किया| भीड़ का गुस्सा फिर भी जव नही शांत हुआ तो मौके पर खडी बस में आग लगाने का भी प्रयास किया गया| जैसे तैसे भीड़ को मौके पर पहुचे एस डी एम ने बमुश्किल शांत किया |
Accident
दरअसल जब तक़रीबन एक घंटे तक मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पंहुचा तो भीड़ का गुस्सा बेकाबू हो गया और उन्होंने शव हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया| इस दुरन तक थाना अल्लागंज के दरोगा दो सिपाही ही मौजूद थे| पुलिस ने भीड़ को काफ़ी समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ नही मानी इसी बीच एक गन्ना लदा ट्रक बहा पहुच गया तो भीड़ का रुख उस तरफ हो गया | देखते ही देखते भीड़ ने लाठी डंडो व ईट पत्थर से ट्रक पर हमला बोल दिया, ट्रक के शीशे तोड़ डाले व ट्रक चालक व हेल्पर को भी पिट दिया| मारपीट में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया| मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटा कर ट्रक को आगे बढाया |

[bannergarden id=”8″]
तभी सिपाही ऋषिपाल से मृतक धनीराम के परिजनों का विवाद हो गया गुस्साए लोगो ने सिपाही के साथ हाथापाई शुरु कर दी तभी मौके पर दरोगा बलराम अन्य फोर्स क साथ पहुच गये और लोगो को शांत किया | अभी इस मामले को पुलिस पूरा निपटा भी नही पाई थी की फिर सूचना मिली की कुछ लोग बस में आग लगाने जा रहे है आग के लिये डीजल भी निकल लिया गया तभी पुलिस ने फिर एक बार मौके पर पहुच कर लोगो को खदेड़ा |
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
दो घंटे तक खाकी ने नही दी प्रशासन को सूचना
घटना के समय शाजहाँपुर के थाना अल्लागंज में तैनात थानाध्यक्ष राम अवध सिंह मौके पर नही पहुचे दरोगा बलराम ने बताया की वह मुख्यालय गये हुये है मजे की बात यह है की घटना व जाम लगने के दो घंटे बाद तक पुलिस ने मामले की खबर प्रशासन को नही दी जेएनआई के ने जब घटना पर से एसडीएम जलालाबाद से फोन पर बात कर घटना की सूचना दी तो उन्होंने बताया की उन्हें इस संबध में कोई जानकारी नही दी गयी सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुचे और जाम खोला जा सका |