गजब की आकर्षण शक्ति होती है आज जन्मे लोगों में

Uncategorized
आज जिनका जन्मदिन है –
 जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 23 अक्टूबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 अक्टूबर को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 1932,1955, 2003, 2005, 2009, 2012, 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 5, 14, 23 है उनके लिए यह वर्ष उत्तम कहा जा सकता है। आप अपने विवेक का इस्तेमाल कर सफलता पाने में समर्थ होंगे। लेखन से जुड़े व्यक्तियों के लिए समय सुखद रहेगा। विद्यार्थी वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय में सहयोग द्वारा सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति संतोषजनक वातावरण पाएंगे। आर्थिक, पारिवारिक समय अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम ही रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी बनेंगे। कुल मिलाकर समय अनुकूल रहेगा।

मूलांक 5 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* संजय गांधी
* सुभाषचन्द्र बोस
* शेक्सपीयर
* अभिषेक बच्चन
* रमेश सिप्पी
* भाग्यश्री

राशिफल 23 अक्टूबर, 2012 मंगलवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

इस हफ्ते आप जो भी बदलाव करेंगे वह सही साबित होंने की उम्मीद है. आपकी लकी नंबर रंग लेमन येलो और लकी नंबर 20 है. अर्थ की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग। व्यापार में संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा। परिवार से सहयोग मिलेगा।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

अपने आपको अब तनाव में डालना बंद करें. थोड़ा आराम भी करे. आपकी लकी नंबर रंग लाल और लकी नंबर 3 है. व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। बोलचाल में कटुता न आने दें। कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिल सकेगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज अपने इरादे और मकसद को बिलकुल साफ रखें, कोई फायदा हो सकता है. आपकी लकी नंबर रंग औरेंज और लकी नंबर 25 है. नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं। कार्य के प्रति दृढ़ता अनुकूल सफलता दिलाएगी। पिता से मनमुटाव हो सकता है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे से बर्ताव करें. आपकी लकी नंबर रंग ग्रीन और लकी नंबर 20 है. स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा। सामाजिक कार्यों से सुयश एवं प्रभाव में वृद्धि होगी।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आजकल आप जो कर रहे हैं वह पैसे के लिहाज से आपके लिए सही है. आपकी लकी नंबर रंग सिलवर और लकी नंबर 26 है. आपकी आय में वृद्धि होगी। प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से हर कार्य में सहयोग मिलेगा। अच्छे समय के कारण कार्यस्थल पर समर्थन प्राप्त होगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

सारा दिन आपके लिए फयदेमंद साबित होगा. आपकी लकी नंबर रंग पर्पल और लकी नंबर 19 है. व्यापार-व्यवसाय पर ध्यान दें। व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें। पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आप हर चीज को बड़े साफ तरीके से देख पाएंगे. आपकी लकी नंबर रंग डार्क ग्रीन और लकी नंबर 8 है. परिवार में सुख-शांति रहेगी। आय में वृद्धि होगी। अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुदृढ़ बना सकेंगे। संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज थकान ना लें और जितना हो सके अपना दिमाग सही कामों में लगाएं. आपकी लकी नंबर रंग येलो और लकी नंबर 21 है. आज आपका व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ेंगे। समय का दुरुपयोग न करें। जल्दबाजी में कोई काम न करें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

अब आप अपने आपको का प्रैक्टिक्ल मूड में पाएंगे. आपकी लकी नंबर रंग स्काई ब्लू और लकी नंबर 7 है. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा। धार्मिक आस्था बढ़ेगी। मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा। व्यापार में प्रगति के योग हैं।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आपकी सामाजिक जिंदगी संवरेगी, लोग आपकी तारिफ करेंगे. आपकी लकी नंबर रंग सिलवर और लकी नंबर 11 है. दुस्साहस नहीं करें। वाद-विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में निर्णय क्षमता प्रभावित होगी। किसी भी कार्य में प्रमाद हानिकारक होगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज आप अपनी जिम्मेदारियों को तो निभाएंगे लेकिन इसके लिए काफी जल्दी-जल्दी काम करने होंगे. आपकी लकी नंबर रंग ब्लैक और लकी नंबर 20 है. समय अनुकूल है, उसका सदुपयोग करें। यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भेंट, उपहार मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज किसी भी काम को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें. आपकी लकी नंबर रंग पिंक और लकी नंबर 12 है. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। पुराने संबंधों में यश की वृद्धि होगी। जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग हैं।