नोएडा में प्रेमी से मिलने गई युवती से गैंगरेप, पीएसी के दो जवान गिरफ्तार

Uncategorized

अभी देश में मुंबई गैंगरेप का मामला शांत हुआ भी नहीं था क‌ि राजधानी द‌‌िल्ली से सटे नोएडा में एक गैंगरेप की वारदात सामने आई है। नोएडा के सेक्टर 105 में एक 25 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़‌ित लड़की के साथ ये वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब वह अपने प्रेमी से म‌िलने आई थी।
पुल‌िस ने गैंगरेप के पांच आरोप‌ियों में से चार को ग‌िरफ्तार कर द‌िया है। इस ग‌िरफ्तारी में चौंकाने वाली बात सामने आई है क‌ि चार में से दो आरोपी यूपी पीएसी के जवान है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद आरोप‌ियों ने लड़की का क्रेड‌िट कार्ड छ‌ीन ल‌िया और उससे शॉप‌िंग भी की। अभी एक आरोपी पुल‌िस की पकड़ से बाहर है।
गैंगरेप की इस घटना के बाद पुल‌िस पहले तो छ‌ि‌पाने का प्रयास करती रही लेक‌िन ये बात सामने आ गई क‌ि वारदात में पीएसी के दो जवान भी शाम‌िल हैं। पुल‌िस फ‌िलहाल इस वारदात के पांचवे आरोपी की तलाश में जुटी है।