पुरानी रंजिश में नगर पंचायत अध्‍यक्ष ने की युवती को गला दबाकर मार डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम कमलाईपुर निवासी हफीज खां की 20 वर्षीय पुत्री रीनत की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से शव को गांव के पास ही बरामद कर लिया। मृतका के पिता ने युवती की हत्‍या स पूर्व उसके साथ बलात्‍कार की भी आशंका जताई है। नगर पंचायत कंपिल अध्‍यक्ष सहित चार के विरुद्ध तहरीर दी गयी है।

बीते सोमवार की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे रीनत गांव से कुछ दूरी पर अपने कन्डे पाथने के लिए गयी थी। कन्डे पाथने के बाद वहीं से वह शौच के लिए खेतों की तरफ चली गयी और फिर लौट कर नहीं आयी। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गांव के ही एक खेत में रीनत की एक चप्पल व शौच के लिए ले जाया गया डब्बा भी पड़ा मिला जिससे अपहरण का शक हुआ । इसके बाद रात तकरीबन ९ बजे पुलिस को मामले को जानकारी दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोजवीन के बाद रीनत का शव गांव के कुछ दूरी पर स्थित बंजर भूमि पर पाथे जा रहे कन्डों के पास ही पड़ा पाया। रीनत के गले में दुपट्टा भी कसा गया था व शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी पाये गये। कुछ कपड़े भी फटे मिले।

      हत्‍या की पृष्‍ठभूमि

1-फायरिंग करने वाला प्रधानपति बर्खास्त सिपाही साथी सहित गिरफ्तार

       2-कंपिल चेयरमैन के अल्पसंख्यक परिवार से विवाद में साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास

हफीज का जमीनी विवाद भी कंपिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव से चल रहा है। जिसको लेकर कुछ दिनो पहले भी दोनो पक्षों में मारपीट हुई थी। मामला पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के सामने भी पहुंचा था। दोनो पक्षों में भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने मामले को रफा दफा करवा दिया था। फिलहाल पुलिस जमीन के पीछे हत्या किये जाने की बात की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव में भारी पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। हत्या की घटना से गांव में माहौल गरमाया हुआ है। पुलिस ने रीनत के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष कंपिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम जांच में रीनत की हत्या गला दबा कर किये जाने की बात सामने आयी है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल रीनत के भाई इकरार की तहरीर पर करुआ उर्फ धमेन्द्र पुत्र महेश शर्मा, चेयरमैन कंपिल उदयपाल सिंह यादव पुत्र दफेदार, जयप्रकाश पुत्र रामेश्वर, सहदेव पुत्र जयसिंह, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।