बलात्कार के बाद पत्नी व बच्चों को मार देने की सूचना पर पुलिस ने खंगाले भट्ठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को लगभग तीन बजे एक युवक ने फतेहगढ़ कोतवाली में सूचना दी कि उसकी पत्नी के साथ चार पांच युवकों ने शौच जाते वक्त पकड़ कर बलात्कार किया। जब पत्नी ने उसे बताया तो युवकों ने पत्नी व बच्चों को मारकर भट्ठे पर डाल दिया। जिससे आनन फानन में पुलिस ने पहुंचकर क्षेत्र के भट्ठों की जांच पड़ताल की।

फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस बुधवार को उस समय सकते में आ गयी जब बिहार निवासी सुरजीत ने पुलिस को बताया कि वह चन्दूबाबू के भट्ठे पर पत्नी बच्चों के साथ काम करता है। बीती रात उसकी पत्नी नगीना शौच के लिए गयी थी तभी चार पांच युवकों ने मिलकर उसके साथ जबर्दस्ती बलात्कार किया और उसकी शिकायत करने पर उन लोगों ने पत्नी व बच्चों को काटकर भट्ठे में कहीं छिपा दिया। चार हत्याओं की खबर सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के नीचे से जमीन खिसक गयी और मीडियाकर्मी भी सकते में आ गये। फौरन फतेहगढ़ कोतवाल को चौहरे हत्याकाण्ड की सूचना दी गयी। चार हत्यायें एक साथ होने की बात जब कोतवाल को पता चली तो उनके भी हलक का पानी सूख गया। कुछ ही पलों में कोतवाल फतेहगढ़ कोतवाली पहुंच गये और फोर्स को तैयार कर चारो शवों को तलाशने के लिए आरोप लगाने वाले पति को लेकर रखा रोड स्थित भट्ठे पर पहुंचे। पुलिस फोर्स के अचानक आने से खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिससे काफी भीड़भाड़ हो गयी। पुलिस ने शवों की तलाश शुरू की। धीरे धीरे पुलिस ने आस पास के तीन भट्ठो पर चारो शवों को तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आरोप लगाने वाला पति इतने आत्मविश्वास भरे लहजे में पुलिस को बता रहा था। पुलिस भी उसी हिसाब से शवों को बगैर किसी शक संदेह के ढूंढने में जुटी रही।

कुछ समय बाद अचानक करिश्मा सा हुआ जिसको देखकर पुलिस व अन्य भीड़ लगाये ग्रामीणों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। जिन पत्नी और बच्चों के शवों की तलाश पुलिस कर रही थी वह हंसते खेलते मुस्कराते हुए पुलिस के सामने आ गये। इसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति सुरजीत निवासी बुधौल बिहार मानसिक रूप से विक्षिप्त है और जो रातों में उठ उठ कर पत्नी के साथ बलात्कार हो जाने की बात चिल्ला चिल्ला कर अक्सर बोलता रहता है।

इस सम्बंध में कोतवाली फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त बात को पहले समझ नहीं पायी थी। उसकी बातों में सत्यता लगने की बजह से शवों की तलाश में गयी थी। बाद में खुलासा होने पर पुलिस बैरंग लौट आयी।