भारतीय सेना में शामिल हुए 273 जवान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सिखलाई इन्फेंट्री रेजीमेंटल सेन्टर के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिखलाई के कुल 273 जबानों ने तिरंगे की कसम खाकर देश सेवा में प्राणों तक का मोह न करने के व्रत के साथ ही भारतीय सेना में शामिल कर लिये गये।
कर्नल एके मोहना नें सैन्य वेश भूषा से सुसज्जित 273 जवानों की परेड की सलामी ली व निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सैन्य जीवन बलिदान और देशभक्ति का प्रतीक है। आर्मी की वर्दी व उसके जज्बे को देखकर युवाओं व छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जवानों को इस बात का गौरव होना चाहिए कि वह उस सर्वोच्च सिखलाई रेजीमेंट के जाबाज सिपाही हैं। उन्होंने कहा की सैन्य जीवन बलिदान और देशभक्ति का जीवन है| उन्होंने जबानो के अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चो को देश सेवा के लिए दिया|