देशी शराब की भारी कमी से ठेकों पर व्लैक में बिकी दारू

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: होली के त्योहार पर देशी शराब के ठेके बूंद-बूंद शराब के लिये तरस गये| जिले में देशी शराब की सप्लाई बाधित होने से शराबी तो परेशान हुये है ठेका संचालक भी परेशान हो गये| कई जगह सप्लाई कम होने का फायदा उठाकर अधिक दामों पर भी शराब की बिक्री की गयी| अफसर जल्द सप्लाई आने की बात कह रहे है|
बीते 2 मार्च को होली का त्योहार था| होली पर दारू पीना एक शौक बन गया है| लेकीन होली के त्योहार पर ही सप्लाई बाधित होने से जिले के शराबियों की होली खराब हो गयी| जनपद में कुल 192 देशी शराब के ठेके है| वही एक माह में शराब बिक्री का कोटा तीन लाख 5 हजार लीटर का है| इस हिसाब से प्रति दिन लगभग 10 हजार लीटर शराब की बिक्री होती है|
आबकारी विभाग की माने तो बीते 28 फरवरी को 35 हजार लीटर स्टाक था| जो तीन दिन की बिक्री के लिये पर्याप्त था| लेकिन अचानक होली पर ही सप्लाई बाधित होने से देशी शराब का स्टाक खत्म हो गया| जिससे समस्या खड़ी हो गयी| कई जगह शराब बची ही नही तो कुछ ठेकों पर शराबियों से अधिक दरों पर शराब विक्रय की गयी| ठंडी सड़क स्थित देशी शराब की (एफएल2) गोदाम भी खाली है| पहले गोदाम पर शराब आये उसके बाद ठेकों पर सप्लाई हो| फिलाहल सप्लाई समय से ना होने से राजस्व को लाखो की चपत जरुर लग गयी|
जिला आबकारी अधिकारी तुलसी राम बैश्य ने जेएनआई को बताया कि होली पर पर्याप्त शराब उपलब्ध थी| लेकिन होली का अवकाश होने से सप्लाई पूरे जिले में बाधित हो गयी| देशी शराब की सप्लाई देर रात लगभग 11 बजे तक आने की सम्भावना है| आते की ठेकों पर सप्लाई कर दी जायेगी|