उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज ही मिलेगा सितंबर का वेतन

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics Politics-BJP

लखनऊ: यूपी सरकार ने मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश के कारण अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण आज ही कर्मचारियों को वेतन प्रदान करेगी।

मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसी कारण प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन आज ही देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा। सरकार का निर्णय है कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन तथा पेंशन का भुगतान आज ही कर दिया जाएगा। एक अक्टूबर को 9वीं मोहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश है। बैंकों में कल से दो अक्टूबर तक अवकाश रहेगा।

इसी को देखते हुए सरकार ने 28 सितम्बर को वेतन और पेंशन भुगतान करने के निर्देश जारी किया है। इस संंबंध में राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ मुख्य कोषाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को वेतन से लेकर पेंशनरों को पेंशन तक का भुगतान 28 सितंबर को ही करने का आदेश किया है। सचिव वित्त मुकेश मित्तल ने कल सभी जिलाधिकारियों व मुख्य कोषाधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि 29-30 सितंबर को दशहरा, एक अक्टूबर को मुहर्रम व दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सितंबर माह के वेतन व पेंशन का नियत तारीख से पहले 28 सितंबर को ही भुगतान कर दिया जाए। सभी राज्यकर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा वर्कचार्ज कर्मचारियों को वेतन और सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अगले माह के बजाय आज ही पेंशन मिल जाएगी।