फर्रुखाबाद: ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए पुलिस के प्रयास चाहे जो भी हों, मगर शहर में ई-रिक्शा और टेंपो जाम का कारण बन रहे हैं। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर दौड़ने वाले इन वाहनों से न सिर्फ शहर का यातायात प्रबंधन प्रभावित बना हुआ है, बल्कि हादसों की वजह भी बन रहा है।
वैसे तो नियमों के अनुरूप ही वाहन चलाने की हिदायत होती है, लेकिन कुछ लोग इसका सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकांश के पास न लाइसेंस होता है और न ही आरसी, मगर इन्हें पूछने वाला कोई नहीं। कागजों में तीन सवारियां लेकर चलने वाले ऐसे टेंपो दस-दस सवारियां ठूंस लेते हैं। इसके साथ ही लोहे के इंगल आदि भी सबारियां भरने में काम आते है और वही सड़क पर निकलने वाली सबारियों के लिए मौत का सबब बनती है| वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। मगर, शहर में सवारियां ढोने वाले टेंपों चालक सभी दावों की हवा निकालते नजर आते हैं।
टीआई नें जेएनआई को बताया कि ओवरलोड चलने वाले टैम्पों चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी|