श्रीनगर:आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत रविवार को दक्षिण कश्मीर में तीन जगहों पर लगभग एक साथ शुरू किए गए अभियान में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि सेना के तीन जवान शहीद हो गये और चार आम लोगों को भी जान गंवानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के इस अभियान के कारण हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को करारा झटका लगा है।
एसपी वैद्य ने बताया, ‘मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। शोपियां मुठभेड़ स्थल से दो और आतंकियों का शव बरामद किया गया है। एनकाउंटर में सभी 13 आतंकी मार गिराए गए हैं। इसमें तीन जवान भी शहीद हो गए और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। मुठभेड़ वाली जगह के पास पत्थरबाजी करने पर 4 नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।’
अवंतिपुरा के विक्टर फोर्स मुख्यालय में आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) एस पी वैद्य ने कहा कि कश्मीर घाटी में हाल में आतंकवादी समूहों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के काचदुरू में अभियान में सेना के तीन जवान शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक आतंकवादियों के तीन शव बरामद किये गये है। अधिकारियों ने बताया कि काचदुरू में अभियान समाप्त हो गया है और सुरक्षाकर्मी सोमवार को फिर से मलबे में खोजबीन शुरू करेंगे।
इससे पूर्व अवंतिपुरा में विक्टर फोर्स मुख्यालय में बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में 15वीं कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने इसे हाल के समय में सबसे बड़ा अभियान करार दिया और कहा कि लेफ्टिनेंट उमर फय्याज का बदला ले लिया गया है। पिछले साल शोपियां में फय्याज की निर्मम हत्या कर दी गई थी। भट्ट ने कहा, ‘मारे गए आतंकवादियों में इश्फाक मलिक और रईस ठोकर शामिल हैं। उनकी मौत के लिए वे जिम्मेदार थे।’ पिछले साल मई में आतंकवादियों ने फय्याज (22) की हत्या कर दी थी। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के हरमैन इलाके में उनका शव बरामद किया गया था जिस पर गोलियों से हुए जख्म के निशान थे।
डीजीपी ने एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( एसएसपी) के प्रयास का भी जिक्र किया। दायलगाम मुठभेड़ के दौरान एसएसपी ने एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मैं दायलगाम मुठभेड़ का खास जिक्र करना चाहूंगा जहां हमारे एसएसपी ने एक विशेष प्रयास किया, जैसा दुनिया में कहीं भी सुनने को नहीं मिलता है। उन्होंने (एसएसपी ने) एक आतंकवादी के परिजन को फोन किया। उन्होंने उससे 30 मिनट तक बात की, ताकि उसे आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया जा सके। दुर्भाग्यवश, उसने अपने परिजन की सलाह नहीं मानी। बातचीत के दौरान जिला एसएसपी ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस के पास पलटवार करने के सिवाय और कोई चारा नहीं था। वह मारा गया। एक अन्य जीवित पकड़ा गया।’
काचदुरू में चल रही मुठभेड़ पर डीजीपी ने कहा कि वहां चार- पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना थी, लेकिन” हम मलबे के साफ होने के बाद ही सही तस्वीर बता पाएंगे। प्रमुख ने बताया कि शोपियां जिले के द्रगाद में हुई मुठभेड़ में एक और काचदुरू में एक आम नागरिक की मौत हो गई। काचदुरू में मुइभेड़ की जगह पर हिंसा भड़क उठी जिसमें25 आम लोग पेलेट से जख्मी हुए जबकि छह अन्य को गोलियां लगी। डीजीपी ने कहा कि द्रगाद में हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी सात आतंकवादी स्थानीय निवासी थे और उनके परिवारों ने उनके शव मांगे हैं।
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फीकार हसन ने बताया कि शोपियां में मुठभेड़ की जगह पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा, ‘अभियान नहीं रुकेंगे और यदि उन्होंने आतंकवाद निरोधक अभियानों में जवानों पर पत्थर फेंकने बंद नहीं किए तो हमें सभी आक्रामक उपाय करने होंगे।’ डीजीपी ने कहा कि नौजवानों को इस तरह मरते देखना दुखद है।
इलाहाबाद:नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ दो अप्रैल से हो रहा है। विद्यालयों में पहले दिन से ही ‘स्कूल चलो अभियान का श्रीगणेश हो जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।
शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है कि स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन आदि के लिए स्कूल चलो अभियान इस बार दो से 30 अप्रैल तक चलेगा।इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को बुलाया जा रहा है। समारोह में उन्हें निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व बैग आदि का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से तेज करने का निर्देश हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बहाली न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों का संगठन युवा मंच गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेगा। इसके लिए डीएम कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जुटेंगे।युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि बीएड उत्थान जनमोर्चा व युवा अधिकार मंच के पदाधिकारियों से भी दिन में 11 बजे डीएम कार्यालय पहुंचने का आहवान किया है। चयन बोर्ड की बहाली के लिए सरकार से कई बार मिले आश्वासन के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन भेजा जाएगा।
31 मार्च तक मूल्यांकन खत्म करने के निर्देश
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश भर में तेजी से चल रहा है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि अब तक करीब 60 लाख कॉपियां जांची जा चुकी हैं और परीक्षक समय से पहुंच रहे हैं। ऐसे में कार्य तय समय में ही पूरा होगा। लगातार केंद्रों से उपस्थित परीक्षकों की सूचनाएं भी भेजने में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि नए सत्र में पाठ्यक्रम पुस्तकें हर हाल में अप्रैल के पहले पखवारे में पहुंचेंगी।
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने फूलपुर व गोरखपुर की हार से बाद हतास हुये कार्यकर्ताओं को आक्सीजन देने का प्रयास किया| उन्होंने कहा की उपचुनाव में बीजेपी की हार से उनका विजय रथ नही रुका है| विजय रथ चलता रहेगा| आगामी लोकसभा चुनाव में पुन: बीजेपी सत्ता पर काबिज होगी|
शहर के एक होटल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के पूर्व फतेहगढ़ के निरिक्षण भवन में उन्होंने बताया की उनका प्रदेश के जिलों का दौरा चल रहा है| जिससे जनपद आगमन पूर्व निर्धारित था| उन्होंने कहा की यूपी में मैं विधार्थी जीवन से काम कर रहा हूँ| लेकिन फर्रुखाबाद जनपद ही बचा था जंहा वह 1980 से नही आये थे| उन्होंने बीते दिन फूलपुर व गोरखपुर के जो चुनाव परिणाम आये उससे बीजेपी के विजय रथ पर कोई फर्क नही पड़ेगा|
बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगामी लोक सभा चुनाव लड़ेगी और पुन: जनता उन्हें पीएम की कुर्सी पर आसीन करेगी| क्योंकि मोदी का कोई विकल्प नही है| उन्होंने कहा की फूलपुर व गोरखपुर में कोई गुटबाजी नही थी सभी टिकट आपसी राय से ही दिये गये थे| उन्होंने बढपुर के एक होटल में कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को सम्बोधित भी किया| जिसमे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, जिला महामंत्री विमल कटियार, मिथलेश अग्रवाल,डॉ० रजनी सरीन,रामवीर शुक्ला, भास्कर दत्त द्विवेदी,पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता,राघव दत्त मिश्रा,दिलीप भारद्वाज आदि रहे| संचालन रुपेश गुप्ता ने किया|
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के होली मिलन समारोह में बीजेपी पर जबरदस्त हमले किये गये| जिसके साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को लग जाने के लिये भी कहा गया|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में सचिन सिंह यादव (लव) ने कहा कि पिछले चार वर्षो में बीजेपी ने देश को सिर्फ जुमलेबाजी ही दी है| जनता को कुछ भी नही दिया| हिन्दू धर्म की रक्षा की बात कहने वाले जातिवादी के नाम पर लोगों को बाँटने का काम कर रहे है| इस बार सपा-बसपा गठ्बन्धन ने उनको जमीन पर ला दिया है|
सचिन यादव ने कहा कि उनका ईबीएम के खिलाफ अभियान चल रहा है| मिश काल वाले मिशन के लिये 1 लाख 10 हजार मिस काल दर्ज हो चुकी है| यह अभियान भी जनता को जागरूक करने के लिये लगातार चल रहा है|
पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सही चुनाव करा लिये जाये तो बीजेपी धुल चाट जायेगी| केबल जंहा ईबीएम से चुनाव होता है वही बीजेपी जीत दर्ज कराती है| ईबीएम को विरोधी पार्टी के लोग रिमोट से संचालित कर गडबडी कर रहे है|
पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि फूलपुर के जो परिणाम आ रहे है वह केबल एक जुटता का परिणाम है| मोदी ने अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन जनता को उनके अच्छे दिन पसंद नही आये| जनता पुराने दिन ही पसंद कर रही है| बीजेपी की केंद्र में चल रही सरकार को चार साल हो गये जबकि प्रदेश में एक वर्ष का समय हो गया लकिन जनता अब समझ गयी है जिससे परिवर्तन आ रहा है| पूर्व सांसद छोटे सिंह,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत आदि ने भी अपने विचार रखे|
सयुस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव, नवरंग सिंह यादव, रामपाल यादव, रामू यादव, राजन यादव, अनिल श्रीवास्तव, अंसार खां, मुन्ना यादव आदि रहे| संचालन भोला यादव ने किया|
फर्रुखाबाद: पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी की जीत पर बीजेपी नेताओं ने मिष्ठान वितरित कर आतिशबाजी छुड़ायी| सभी ने पार्टी की सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में बनने पर विकास कोजनता की पसंद बताया|
कार्यकर्ता पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में चौक बाजार में एकत्रित हुये| जहां मिष्ठान वितरण किया गया| जिलाध्यक्ष ने कहा कित्रिपुरा सहित अन्य राज्यों पर कम्युनिस्ट सरकार 25 वर्षों से आतंकी सरकार चला रही थी| मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर में इतिहास रच दिया है| उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की जनता को मोदी पसंद है इसलिए जनता ने विकास को वोट दिया| नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कम्युनिस्ट ने लूट तंत्र का शासन चलाया| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भी सभी को जीत की बधाई दी|
इस दौरान जिला महामंत्री रूपेश गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी,शिवांग रस्तोगी, संजीव मिश्रा बॉबी, पीयूष त्रिपाठी, शिवम दुबे, गुंजन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे
0