वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश क‍िया बजट

राष्ट्रीय सामाजिक सुविधाएँ

डेस्क:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश क‍िया।वित्त मंत्री ने कहा कि देश में रोजगार के मौके बढ़ते जा रहे हैं। हमारी सरकार सर्वसमावेशी विकास कर रहे हैं। साल 2047 तक भारत एक विकसित राज्य बन जाएगा। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे। 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिला है। देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।