भारी पड़ा विपणन नीरीक्षक, डीएसओ को भी लौटाया बैरंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला मुख्यालय के विपणन गोदाम पर अनियमितताओं के त्रस्त कोटेदारों ने सोमवार को सातनपुर स्थित गोदाम पर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। सूचना पर पहुंचे जिलापूर्ति अधिकारी गुलाब चंद ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद विपणन निरीक्षक को राशन खाद्यान्न का उठान तौल कर करने के निर्देश दिये। इतना सुनते ही वरिष्ठ विपणन निरीक्षक विजय सिंह यादव हत्थे से उखड़ गये। डीएसओ के सामने ही विपणन निरीक्षक ने तौल कर राशन उठान से मना कर दिया। काफी प्रयास के बावजूद डीएओ अपना सा मुंह लेकर बैरंग लौट गये। बाद में उन्होंने फोन पर बताया कि उन्होंने विपणन निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त जिलाधिकारी को भी सूचना दे दी है।

विदित है कि जनपद के तीन-तीन विपणन गोदामों का चार्ज संभाले विजय सिंह यादव अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिये पूर्व से ही चर्चित हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के कार्यकाल में भी कोटेदार सदर गोदाम पर अनियमितताओं की शिकायतें करते नहीं थकते हैं। मुख्य रूप से घटतौली की शिकायत करने वाले कोटेदारों को तौल कर राशन खाद्यान्न का उठान नहीं किया जाता है। यहां पर उठान का काम विपणन निरीक्षक के एक कथित साले द्वारा किया जाता है, जिसकी भाषा शैली के विषय में भी कोटदारों को आपत्ति है। सोमवार को उठान प्रारंभ होने से पहले कोटेदार बिना तौल कराये राशन उठान न करने पर अड़गये। कोटेदारों के विरोध स्वरूप धरने पर बैठ जाने की सूचना पर जिलापूर्ति अधिकारी गुलाब चंद.ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कोटेदारों से वार्ता के उपरांत उन्होंने विपणन  निरीक्षक को राशन खाद्यान्न का उठान नियमानुसार तौल कर ही दिये जाने के निर्देश दिये। परंतु विजय सिंह ने सबके सामने ही उनको जवाब दे दिया कि, वह शत-प्रतिशन उठान तौल कर नहीं करा सकते। चाहें तो आप मुझे फांसी चढ़वादीजिये। विपणन निरीक्षक का जवाब सुनकर डीएसओ का मुंह जरा सा रह गया। वह वहां से बैरंग वापस लौट गये।

बाद में फोन पर संपर्क किये जाने पर डीएसओ  गुलाब चंद ने बताया कि विपणन निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने बतया कि घटना की सूचना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है।