बगैर तौले राशन उठान के विरोध में कोटेदारों ने पीसीएफ गोदाम पर बैठकर की नारेबाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के सातनपुर मण्डी के सामने बनी पीसीएफ की गोदाम में प्रातः पहुंचे क्षेत्र के कोटेदारों ने बगैर तौले राशन उठाने से मना कर दिया और विरोध प्रदर्शन कर पीसीएफ की गोदाम के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

दो दर्जन से अधिक राशन कोटेदार प्रातः गोदाम में अपना राशन उठाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने एक प्राइवेटकर्मी अरविंद को राशन निकासी करवाते देखा। उसी दौरान बढ़पुर के कोटेदार तेज सिंह अपना राशन बगैर तुलवाये अरविंद से उठवा रहे थे। जिस पर कोटेदारों की अरविंद से नोकझोंक हो गयी। नोकझोंक से आक्रोषित कोटेदारों ने बगैर तुले राशन लेने से इंकार कर दिया और पीसीएफ गोदाम के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये। मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट व जिला पूर्ति अधिकारी को दी गयी। लेकिन कई घंटे होने के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है।

बगैर तुले जा रहे गेहूं के ट्रैक्टर के सामने लेटा कोटेदार

गेहूं गोदाम सातनपुर में प्रात: से चले कोटेदार व मार्केटिंग इंस्पेक्टर विजय सिंह यादव के रिश्तेदार प्राइवेट कर्मी अरविंद के द्वारा गेहूं निकासी कराने तथा बगैर तुले गेहूं ले जा रहे बढ़पुर के कोटेदार तेज सिंह से पहले अन्य कोटेदारों की झड़प हुई। बाद में कोटेदार प्राइवेट कर्मी अरविंद से भिड़ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि राशन बगैर तुले ही जा रहा है। इसे हम नहीं जाने देंगे। विवाद जब ज्यादा बढ़ गया तो बिर्रा बाग का कोटेदार टोनी आक्रोषित होकर ट्रैक्टर के आगे लेट गया। जिससे अन्य लोगों ने जैसे तैसे उसे ट्रैक्टर के सामने से हटाया व कोटेदार तेज सिंह ने बगैर किसी समझौते के ट्राली न ले जाने की बात कही। तब जाकर कोटेदार सोनी व उसके अन्य सहयोगी शांत हुए।