फर्रुखाबाद: विकासभवन में पिछले 26 दिन से अपनी मांगों को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर शासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पिछले दिनों कर्मचारियों ने नग्न प्रदर्शन भी किया। लेकिन कोई नतीजा कर्मचारियों के हाथ नहीं आया।
सहकारी समिति कर्मचारी, सचिव, चपरासी, चौकीदार अपनी-अपनी समितियों को पूर्णतः तालाबंदी करके विकासभवन फतेहगढ़ पर 26 दिन से धरना दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेशचन्द्र यादव ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। नरेशचन्द्र के अनुसार शासन उनकी मांगें मानने के लिए तैयार हो रहा है इसके लिए संगठन के कुछ पदाधिकारियों की बात शासन से चल रही है।
धरना प्रदर्शन में सत्येन्द्र सिंह जिला महामंत्री, जितेन्द्र सिंह द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, रामकैलाश जिला उपाध्यक्ष के अलावा निर्मल सिंह यादव, राजीव दुबे, श्याम सिंह यादव, जयविजय सिंह, शिवपाल सिंह यादव, विश्वनाथ ंिसह वर्मा, योगेन्द्र सिंह यादव, सियाराम गुप्ता आदि कर्मचारी धरने में मौजूद रहे।