दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया किशोर गंगा में डूबा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी रतनलाल का 15 वर्षीय पुत्र आकाश सोमवार को दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया। जहां पानी अधिक होने वह गंगा में डूब गया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस व गोताखोरों ने किशोर को नहीं ढूंढ सके।

जानकारी के मुताबिक बजरिया निवासी रतनलाल का पुत्र आकाश चार दिन पूर्व अपनी ननिहाल शीशम बाग आया था। सोमवार प्रातः उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने की योजना बनायी। दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे आकाश अपने दोस्तों के साथ आर्मी स्थित किलाघाट पर गंगा स्नान करने पहुंच गया। पहले तो सभी दोस्त आकाश के साथ स्नान करते रहे लेकिन 20 मिनट बाद ही आकाश का पैर अचानक गहरे में चला गया। जिससे उसे गोते लगने लगे। देखते ही देखते आकाश गंगा में समा गया। आकाश के डूबने की सूचना उसके परिजनों को दी गयी। मौके पर परिजनों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाल फतेहगढ़ रूम सिंह यादव, कर्नलगंज चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाकर आकाश की कई घंटे तक खोजवीन करवायी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर परिजन व पुलिस वापस लौट आये।

दो दिन बाद भी नहीं लगा यतेन्द्र सक्सेना का सुराग

बीते दो दिन पूर्व नितगंजा दक्षिण निवासी यतेन्द्र सक्सेना अपनी दो पुत्रियों सहित बाइक पर सवार होकर कहीं चले गये थे लेकिन उनकी बाइक घटियाघाट पुल पर 8 सितम्बर को पड़ी मिली थी। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गंगा पुल से कूदने वाला व्यक्ति उसी यामहा क्रक्स बाइक यूपी 76एफ 1067 से आया था व एक युवती को साथ लेकर कूद गया था। उसी दिन पुलिस ने कई घंटे गंगा में खोजवीन की लेकिन यतेन्द्र सक्सेना का कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर पुलिस लौट आयी व 9 सितम्बर को पुन: यतेन्द्र की खोजवीन की गयी। लेकिन कई घंटे प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी मेहनत के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद आज पुन: जब यतेन्द्र को ढूंढा गया, तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ रही उधर यतेन्द्र के परिवार में यतेन्द्र व उनकी बच्चियों के गंगा में कूद जाने की तहरीर उनकी मां सुनील कुमारी ने कोतवाली सदर में दी थी। फिलहाल तीन दिन के बाद भी यतेन्द्र का कोई सुराग अभी पुलिस के हत्थे नहीं लगा है।