फर्रुखाबाद: जनपद की बिजली व्यवस्था की स्थिति पहले से ही जर्जर है। 80 प्रतिशत बिजली के तार क्षतिग्रस्त स्थिति में लगे हुए हैं। आये दिन बिजली फाल्ट के चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कहीं-कहीं तो बिजली जर्जर तारों की बजह से करंट उतरने से पशुओं व लोगों की मौतें भी हो जाती हैं। जिसके चलते दोपहर बाद घटियाघाट चौराहे पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गरीब की झोपड़ी धूं धू कर जल गयी और कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी वहां झांकने तक नहीं गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटियाघाट चौराहे के निकट निवासी गुड्डू शर्मा पुत्र सेवाराम शर्मा का मकान हाईटेंशन लाइन के नीचे है। गुरुवार प्रातः तकरीबन 10 बजे हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। जिसे लाइन मैन विश्वनाथ व संविदा कर्मचारी सुनील व लल्ला ने मौके पर पहुंचकर तार को जोड़कर खानापूरी कर दी। जिसके बाद दोपहर के बाद जैसे ही बिजली तारों में प्रवाहित हुई, तार पुन: टूटकर गुड्डू शर्मा के छप्पर पर जा गिरा। देखते ही देखते गुड्डू शर्मा का छप्पर धूं धूं कर जलने लगा। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन छप्पर तब तक राख में तब्दील हो चुका था। जैसे तैसे लोगों ने आग बुझा पाई तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया। गुड्डू ने बताया कि उसका कारपेंटर का कारोबार है। आग लगने से उसके घर में रखा एक तैयार बैड जलकर स्वाहा हो गया। अन्य सामान मिलाकर तकरीबन 10 हजार की क्षति हुई। मजे की बात यह है कि घटिया घाट चौकी पुलिस को पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं है।