मंत्री के स्कूल की जांच करने पहुंचे एडी बेसिक, झाड़ खाकर लौटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वी के गिल बुधवार को जनपद स्थित दो विद्यालयों द्वारा बीटीसी की मान्यता हेतु प्रस्तुत पत्रावली के स्थलीय सत्यापन के लिए यहां एक दिवसीय दौरे पर आये थे। इन विद्यालयों में से एक मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का भी था। निरीक्षण के दौरान खामियां निकालने की सूचना उनके कारिंदों ने मंत्री को दी। मंत्री नरेन्द्र सिंह द्वारा फोन पर ही एडी बेसिक की जमकर क्लास लगा दी गयी। बाद में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चन्द्रमुखी कठेरिया के स्कूल का भी निरीक्षण किया।

विदित है कि नबावगंज स्थित राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज व मोहम्मदाबाद स्थित स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर द्वारा बीटीसी प्रशिक्षण हेतु मान्यता के लिए आवेदन किया गया है। शासन द्वारा आवेदन के साथ प्रस्तुत पत्रावलियों के स्थलीय सत्यापन के लिए बुधवार को मण्डलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक वी के गिल यहां एक दिवसीय दौरे पर आये थे। एडी बेसिक ने प्रदेश के होमगार्ड राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के प्रबंधन वाले विद्यालय राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज नबावगंज पहुंचकर आवेदन पत्रावली में उल्लिखित सुविधाओं का सत्यापन शुरू किया। इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मंत्री जी को फोन लगा दिया। बेचारे एडी बेसिक निरीक्षण पूर्ण कर लौट भी नहीं पाये थे कि रास्ते में ही मंत्री जी ने एडी बेसिक की क्लास लगा दी। एडी बेसिक के साथ गये स्टाफ की मानें तो श्री गिल लगभग आधा घंटा तक फोन पर केवल यश सर, जी सर ही करते रहे। एडी बेसिक ने सायंकाल कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों की एक बैठक भी आहुत की थी। बताते हैं कि मूड़ खराब हो जाने के कारण श्री गिल ने बैठक स्थगित कर दी और बीएसए के आवास पर दावत खाकर वापस लौट गये।

इससे पूर्व उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चन्द्रमुखी कठेरिया के प्रबंधन वाले विद्यालय स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर का भी निरीक्षण किया। श्रीमती कठेरिया के पति ओमप्रकाश कठेरिया ने बताया कि उनका विद्यालय अल्पसंख्यक संस्था है। उन्होंने बीएड व बीटीसी दोनो पाठयक्रमों की मान्यता के लिए आवेदन किया है।
इस सम्बंध में एडी बेसिक से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।