स्कूलों में मिड डे मील न बनने की शिकायत पर नपेंगे एबीएसए

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यान्ह भोजन एवं हाटकुक की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एबीएसए अपने क्षेत्रों में विद्यालयों का निरीक्षण करें। यदि विद्यालयों में मिड डे मील न बनने की शिकायत मुख्यालय पर आती है तो उस क्षेत्र के एबीएसए के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि धन आवंटन के बावजूद जिन प्रधानों ने किशन शेड नहीं बनवाये हैं उनकी तत्काल आर सी जारी की जाये।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में किचिन शेड बनना अनिवार्य है परन्तु कुछ प्रधानों एवं शिक्षकों द्वारा किचिन शेड न बनवाये जाने की बात संज्ञान में लायी गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्वीकृत धनराशि से किचिनशेड बन गये हैं, अन्यथा आर सी जारी करें। जनता दरबार में प्रायः विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन न बनाये जाने की शिकायत प्राप्त होती है। जिस विद्यालय में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत प्राप्त होगी वहां के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी एबीएसए अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन बनवाना सुनिश्चित करें तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानों द्वारा मध्यान्ह भोजन न बनवाने तथा मनरेगा व अन्य योजनाओं को ठीक क्रियान्वयन न होने के बावजूद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं यह इनकी लापरवाही मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। यह भी शिकायतें मिलती रहतीं हैं कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भुगतान सुनिश्चित करें। नये बनने वाले विद्यालय भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जेई को साथ लेकर सत्यापन किया जाये।

डा0 स्वामी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र न खुलने, हाटकुक न बनने की शिकायतें मिलती हैं। वृहद स्तर पर जांच कराये जाने की आवश्यकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा सीडीपीओ के साथ-साथ उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये। बैठक में उपजिलाधिकारी अमृतपुर अरुण कुमार, सदर वीडी वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल उपस्थित रहे।