लेनदेन के विवाद में दबंगों ने होटल मालिक को लाठियों से पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी एक होटल मालिक को मोहल्ले के ही पिता पुत्र ने ब्याज के पैसे के लेनदेन पर लाठी डन्डों से जमकर पिटायी कर दी व होटल का सामान फेंक दिया।

होटल संचालक अशोक पुत्र लालाराम निवासी बढ़पुर ने बताया कि वह अपने पुत्र बृजेश कुमार के साथ चाय आदि का होटल चलाता है। जिसके पुत्र बृजेश ने तकरीबन दो माह पूर्व मोहल्ले के ही मुन्नू दीक्षित पुत्र हरेराम व पवन पुत्र मुन्नू से 10 प्रतिशत ब्याज पर पांच हजार रुपये लिये थे। जिसको बृजेश लौटा नहीं पा रहा था। आये दिन मुन्नू तगादा कर रहा था और होटल पर आकर समौसे इत्यादि फ्री में खा लेता था। जिस पर बृजेश की पहले भी कहासुनी हो चुकी है। गुरुवार दोपहर को उक्त दोनो पिता पुत्रों ने आकर अशोक से झगड़ा कर दिया था। जिसकी शिकायत कोतवाली में की गयी। शिकायत करने से नाराज मुन्नू व पवन ने शाम को अशोक के होटल पर पहुंचकर लाठी से अशोक की जमकर पिटायी कर दी और फरार हो गये। घटना की सूचना आवास विकास चौकी पुलिस को दी गयी। मौके पर आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी की।