मासूमों के जीवन से खिलवाड़, जर्जर भवन में हो रहा शिक्षण कार्य

Uncategorized

राजेपुर (फर्रुखाबाद): जनपद में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर पहुंच चुके शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते मासूमों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। जनपद के कई प्राइमरी विद्यालयों के नव निर्मित भवनों में घटिया भवन सामग्री का प्रयोग कर बनाये गये हैं। जिससे उन्हें अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ लेकिन भवन इतनी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ऐसा ही एक जर्जर विद्यालय विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर में एकल कक्ष का निर्माण एनपीआरसी गौरीशंकर द्वारा करवाया गया था। भवन में इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है कि अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को भी मासूमों की कोई चिंता नहीं है। बच्चों को चटके व जर्जर भवन के नीचे बैठाया जा रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी सबकुछ जान कर भी अनजान बने हुए हैं। वहीं अमैयापुर के ग्रामीणों ने भी कई बार चटके भवन में बच्चों को बैठाये जाने का विरोध किया लेकिन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिससे मासूमों की जिंदगी मौत के साये में बनी हुई है।
यह स्थिति मात्र एक विद्यालय की नहीं है जनपद के अधिकांश निर्माणाधीन या नव निर्मित प्राइमरी विद्यालयों के कक्षा कक्षों का है जहां पर जर्जर कक्षों मासूमों को बिठाकर शिक्षण किया जा रहा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर नहीं देख रहा है।