अन्ना समर्थकों के क्रमिक अनशन से नहीं पड़ रहा प्रशासन पर कोई फर्क

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में अन्ना समर्थक पिछले 6 दिनों से कचहरी स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन कर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि हेतु प्रति दिन हवन भी कर रहे हैं लेकिन इसका प्रशासन पर कोई फर्क पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है। अब तक जनपद के कई सामाजिक संगठनों ने जनपद में किये जा रहे अन्ना के समर्थन में आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी अन्ना के समर्थन में आवाज बुलंद कर दी।

सोमवार को अन्ना के समर्थन में इण्डिया अगेंस्ट करप्शन, सर्वोदय मण्डल व अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रति दिन की तरह बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ किया। जिसके बाद क्रमिक अनशनकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

अतुल शर्मा ने कहा कि हमारा अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार टीम अन्ना की मांगें स्वीकार नहीं कर लेती। विद्यानंद आर्य ने कहा कि 1 अगस्त से इस आंदोलन को हम लोग स्थायी सत्याग्रह में बदल देंगे और आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक अन्ना हजारे दिल्ली में आंदोलनरत हैं। इस बार की लड़ाई आर पार की होगी।

लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरकार जंतर मंतर पर भीड़ देखने की प्रतीक्षा कर रही है। जबकि पूरे देश में इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है उसे दिखायी ही नहीं दे तो सरकार की दृष्टि में ही दोष है। जिले में अन्य संगठनों ने भी समर्थन की घोषणा की है। आंदोलन शांतिपूर्ण अहिंसात्मक जारी रहेगा।

क्रमिक अनशन में चन्द्रपाल वर्मा, मुन्नालाल राजपूत, राधेश्याम वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, रामनिवास, गोपालबाबू पुरवार, सुबोध अवस्थी, अजय वर्मा, रामपाल सिंह, योगेन्द्र यादव, जवाहर सिंह एडवोकेट आदि ने भाग लिया।