नामांकन मेला आयोजित कर किया अभिभावकों को प्रेरित

Uncategorized

फर्रुखाबाद : न्याय पंचायत ढिलावल में संचालित समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को शतप्रतिशत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन कराने के लिए नामांकन मेला एनपीआरसी केन्द्र ढिलावल में आयोजित किया गया।

संकुल प्रभारी रामदत्त राजपूत ने संचालित विद्यालयों के ग्रामों एवं मजरों के 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का चिन्हांकन कर विद्यालयों में प्रवेश करने के निर्देश दिये। आउट आफ स्कूल एवं पूर्व में प्रवेश पाये बच्चों के विद्यालयों में शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए शासन की योजना एमडीएम, निःशुल्क पुस्तक वितरण, ड्रेस एवं बैग दिये जाने की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को अवश्य बतायें। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा इस स्लोगन को पूर्ण करने के उद्देश्य से हमें सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने का दायित्व निभाना होगा।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुणा पाण्डेय, राजेश कुमारी, माधुरी शर्मा, अर्चना शाक्य, सत्यभामा, सर्वेश कुमार, शिक्षामित्र संजीव कुमार एवं रेहान खान उपस्थित रहे।