यूपी पुलिस का नया हथियार होगा मिर्ची बम

Uncategorized

policeकानून व्यवस्था को लेकर अकसर आलोचना झेलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को अपराधों पर रोक लगाने के लिए एक नया हथियार मिलने वाला है।यूपी पुलिस में मिर्ची बम के प्रयोग का फैसला किया गया है। इसके लिए 36 हजार बम खरीदे भी जा रहे हैं। साथ ही पुलिस को आधुनिक बनाने के प्रयास भी हो रहे हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुए मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस के लिए 36 हजार मिर्ची बम खरीदे गए हैं। साथ ही पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 302.30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को जल्दी ही भेजा जाएगा।
[bannergarden id=”8″]
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य पुलिस के पास आधुनिक उपकरणों में कमी को देखते हुए उपकरणों की खरीद के लिए 106.67 करोड़ रुपए का प्रवधान किया गया है।
[bannergarden id=”11″]
साथ ही पुलिस के लिए हल्के वाहन एवं मोटर साइकिलें सहित लगभग 852 वाहन क्रय किए जाने की योजना है।उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न प्रकार के लगभग 2200 गैर घातक हथियार एवं 38 हजार मिर्ची बम भी खरीदें जाएंगे।

आवासों पर भी ध्यान

पुलिस आवासों की कमी पर भी ध्यान देते हुए उनके लिए भवन निर्माण पर 195.63 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा, ताकि पुलिस कर्मियों को अपने तैनाती स्थानों पर परिवार सहित रहने में कोई असुविधा न हो।

दिल्ली पुलिस को भी मिला नया हथियार

इससे पहले प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की भी मदद के लिए एक नया हथियार का ऑर्डर दिया गया है।

यह नया हथियार लॉन्ग रेंज अकूस्टिक डिवाइस (LARD) है, इससे एक बेचैन करने वाली बहुत तेज आवाज निकलती है और इसे सहन करना आम आदमी के लिए नामुमकिन हो जाता है।

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदर्शनों को देखते हुए यह हथियार लाया जा रहा है ताकि प्रदर्शनकारियों से सख्ती किए बिना असरदार तरीके से निपटा जा सके।

इस हथियार की क्षमता इतनी अधिक है कि मशीन को चालू करते ही 2 किलोमीटर तक के दायरे में जमा लोग इसकी आवाज की जद में आ जाएंगे। जो लोग मशीन के काफी करीब रहेंगे अस्थायी रूप से बहरे भी हो सकते हैं।