अखिलेश का विधायकों को रिटर्न गिफ्ट

Uncategorized

लखनऊ. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने राज्‍य के विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है। अखिलेश ने ऐलान किया है कि विधायक अपने फंड से 20 लाख रुपये तक की गाड़ी ले सकते हैं। सीएम ने यह भी ऐलान किया है कि सरकारी फंड से अपने लिए गाड़ी खरीदने के बाद विधायक पांच साल बाद इसे बाजार मूल्‍य पर अपने नाम करा सकते हैं। एक विधायक को बतौर एमएलए फंड 2 करोड़ रुपये मिलते हैं। राज्‍य में 403 विधायक हैं। ऐसे में यदि सभी विधायक अपने लिए 20-20 लाख की गाड़ी खरीदते हैं तो इससे सरकारी खजाने पर 80 करोड़ 60 लाख रुपये का खर्च बढ़ेगा। बीएसपी नेता ब्रजेश पाठक ने सपा सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि अखिलेश यादव विधायकों को लॉलीपॉप दे रहे हैं। बसपा सांसद गंगा चरण राजपूत ने कहा है कि सरकारी खजाने का पैसा गरीबों का पैसा है और इसे विकास कार्यों में ही लगाया जाना चाहिए।