MP की पत्नी पर नौकरानी की हत्या का आरोप!

Uncategorized

Dhanjayनई दिल्ली। जौनपुर से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह पर हत्या का आरोप लगा है। धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। खबरों के मुताबिक जागृति सिंह पर अपनी ही नौकरानी राखी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दिल्ली के साउथ एवेन्यू का है।

धनंजय सिंह का आवास रायसीना हिल्स पर स्थित साउथ एवेन्यू में है। हत्या का आरोप घर के एक और नौकर ने ही लगाया है, उसका कहना है कि सांसद की पत्नी जागृति ने नौकरानी राखी को पीट पीटकर मार डाला।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
धनंजय सिंह बीएसपी के बाहुबलि सांसद है। हत्या के आरोपों पर धनंजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि नौकरानी राखी तीन दिन पहले छत से गिर गई थी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं थी। कल रात उसकी मौत हो गई थी।

वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि नौकरानी की मौत कब और कैसे हुई थी। फिलहाल जागृति अपने साउथ एवेंन्यू वाले घर पर ही हैं। पुलिस वहीं पूछताछ कर रही है।