राहुल ने चुनाव आयोग से मांगा 7 दिन का समय

Uncategorized

rahul gandhiनई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से अपने खिलाफ जारी नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का वक्त मांगा है। आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए चार नवंबर यानी आज तक का समय दिया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ये नोटिस बीजेपी की शिकायत पर जारी किया गया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश की अपनी चुनावी रैलियों में बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया था। राहुल का कहना था कि बीजेपी मुजफ्फरनगर जैसी जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर रही है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि राहुल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बीजेपी ने शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए उन्हें गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया था। चुनाव आयोग राहुल की इंदौर की उस चुनावी सभा की भी जांच कर रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई दंगा पीड़ित युवकों से संपर्क कर उन्हें बरगलाने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग ने राहुल को नोटिस जारी कर सफाई मांगी है।