संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फूस बंगला निवासी पवन अग्निहोत्री की 30 वर्षीय पत्नी अर्चना अग्निहोत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। अर्चना के ससुर रवीन्द्रनाथ अग्निहोत्री एडवोकेट ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अर्चना के मायके वालों ने ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार नेकपुर निवासी स्व0 रघुबीर प्रताप द्विवेदी ने अप्रैल 2008 में फूसबंगला निवासी पवन पुत्र रवीन्द्रनाथ अग्निहोत्री से अपनी पुत्री अर्चना की शादी बड़े ही धूमधाम से दान दहेज सहित की थी। अर्चना के एक चार वर्षीय पुत्र रितू भी है। मंगलवार को अर्चना के ससुर रवीन्द्र अग्निहोत्री ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहू ने फांसी लगा ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना संदिग्ध होने पर पुलिस ने अर्चना के मायके पक्ष को फोन किया।

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर अर्चना के भाई राकेश कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने देखते ही ससुरालियों पर बहन की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। राकेश ने बताया कि पहले भी दहेज की मांग को लेकर बहन अर्चना को ससुराली मारपीट कर चुके हैं।
राकेश द्विवेदी का कहना है कि ससुरालियों ने षड्यंत्र करके अर्चना की हत्या की है। अर्चना ने फांसी नहीं लगायी है। पुलिस राकेश ने ससुर रवीन्द्र नाथ एडवोकेट, पति पवन अग्निहोत्री, सास सुनीता के विरुद्व मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा कराया है।
अर्चना के चाचा के सी द्विवेदी पल्ला चौकी में दरोगा है। उनका कहना है कि कर्नलगंज चौकी प्रभारी ने उन्हें फोन पर सूचना दी। जबकि अर्चना के ससुरालियों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी।

पुलिस जांच के अनुसार अर्चना के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। जिस पंखे पर फांसी लगाने की बात कही जा रही है उसमें मकड़ी का जाला व मिट्टी तक लगी है। जिसमें फांसी लगायी गयी प्रतीत नहीं हो रही है।

अर्चना की सास सुनीता प्राथमिक विद्यालय रजलामई में सहायक अध्यापक हैं व पति पवन पीडी महिला डिग्री कालेज में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है। फतेहगढ़ में पवन एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट भी चला रहा है।