कमालगंज (फर्रुखाबाद): अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने गेहूं क्रय केन्द्रों पर हो रही भारी अनियमितताओं की शिकायत पर कमालगंज में कई गेहूं क्रय केन्द्रों पर छापा मारा। छापे के दौरान मण्डी समिति के सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी / एसएमआई मौके पर मौजूद न होने पर एडीएम ने कार्रवाई की संस्तुति कर दी।
कमालगंज स्थित गल्ला मण्डी में कल्याण निगम के गेहूं खरीद केन्द्र पर प्रभारी न मिलने से एडीएम ने नाराजगी जतायी व कहां कि प्रभारी क्यों नहीं आ रहा है। इस पर जानकारी दी गयी कि करीब पांच दिन से गेहूं खरीद केन्द्र प्रभारी नहीं आ रहे हैं।
इतने में एडीएम की नजर चबूतरे पर पड़े गेहूं पर गयी। उसके बारे में पूछे जाने पर पता चला कि यह गेहूं आढ़ती कैलाशचन्द्र व दिनेशचन्द्र का है। जिन्होंने गेहूं का स्टाक कर रखा है। एडीएम ने आढ़तियों को तत्काल चबूतरा खाली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तत्काल चबूतरा खाली नहीं किया तो कार्यवाही की जायेगी।
वहीं गेहूं भण्डारण करने के लिए पर्याप्त जगह की कमी होने की बात जब सामने आयी तो एडीएम ने सहकारी शीतगृह के बरामदे में गेहूं स्टाक कराने के निर्देश दिये। इसके बाद एडीएम हरियाली बाजार पहुंचे। जहां पर उन्होंने खाद का स्टाक चेक किया। जो ठीक ठाक मिलने से चले आये।
अपर जिलाधिकारी मण्डी समिति के गेहूं खरीदकेन्द्र पर पहुंचे जहां पर केन्द्र प्रभारी विजय सिंह यादव सेन्टर पर नहीं मिले। पता करने पर बताया गया कि मण्डी में कुल 15 हजार पैकिट की खरीद हो चुकी है। एडीएम कमलेश कुमार ने कहा कि खरीद केन्द्र प्रभारी व सहकर्मी बालकराम भी नहीं आ रहे हैं तो खरीद कौन करवा रहा है। नाराज एडीएम ने एसएमआई विजय सिंह के निलंबन की संस्तुति कर दी।
मण्डी सचिव सुरेश ने बताया कि अब तक कुल 15 हजार पैकिट खरीद हो चुकी है।