बिना माइक चंद मिनटों में निबटा बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सदर तहसील स्थित टाउनहाल पर शनिवार को हुए बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक की व्यवस्था न होने से भारी अव्यवस्था रही। जिससे प्रशिक्षण के नाम पर मात्र खानापूरी में ही सारा कार्यक्रम निपट गया। एसडीएम अरुण कुमार जब बीएलओ को बगैर माइक के प्रशिक्षण दे रहे थे तभी पीछे बैठे शिक्षक बोले सर कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा।

टाउनहाल सभागार बीएलओ के लिए छोटा पड़ गया। कुछ तो हाल के बाहर ही बैठकर ताजी हवा का आनंद लेते रहे और अंदर एसडीएम अरुण कुमार बीएलओ को प्रशिक्षण देते रहे। भारी संख्या में पहुंचे बीएलओ से पूरा हाल खचाखच भर गया। कई बीएलओ को अंदर हाल में जाने तक को नहीं मिल पाया। तो वह हाल के बाहर ही कुर्सी डालकर गप्पें लड़ाते रहे।

एसडीएम अरुण कुमार ने बीएलओ को निर्देश दिये कि वह मृतक मतदाता, डबल नाम वाले मतदाता और स्थानांतरित हुए मतदाता जैसे विवाहिता लड़कियां आदि तीन तरह की लिस्टें तैयार करें। अगर कोई भी व्यक्ति बीएलओ को गलत जानकारी देगा तो उस परिवार के खिलाफ नोटिस जारी किया जायेगा। बीएलओ को निर्देश दिये कि कोई भी बीएलओ नये वोट बनाने के लिए फार्म नहीं लेगा वल्कि जो वोट बनवाने का इच्छुक है वह नगर पालिका या तहसील में सम्पर्क करें।

पूरा कार्यक्रम एसडीएम अरुण कुमार ने मात्र पांच मिनट में ही निबटा दिया। करीब घंटों इंतजार करने के बाद पहुंचे एसडीएम के सामने किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी। माइक भी तब पहुंचा जब कार्यक्रम खत्म हो चुका था। किसी के समझ में कोई बात आयी तो किसी के समझ में आधी अधूरी और जो बिलकुल नहीं सुन सका वह अपने पड़ोसी की ताकाझांकी करता रहा। कुछ बीएलओ ने तो सुनना व जानना मुनासिब ही नहीं समझा जिससे वह हाल के बाहर ही गल्ले हांकते बैठे रहे।