सर्वोदय मण्डल कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी, अनशन जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्वोदय मण्डल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौथे दिन भी अनशन जारी रखा। सर्वोदय मण्डल के अनशन को लोक समिति, वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति सहित कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है। अनशनकारी लक्ष्मण सिहं, मुन्नालाल, अनिल सिंह, वीरेन्द्र कुमार की हालत खराब होने पर लोहिया अस्पताल की टीम ने पहुंचकर परीक्षण किया।

सर्वोदय मण्डल एवं अन्य कई सामाजिक संगठनों ने जन समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर चौथे दिन भी अनशन जारी रखा। आज आमरण अनशन पर रमेशचन्द्र गुप्ता, बब्बन राम, ओमप्रकाश पाठक, रामबढ़ाई यादव, अनिल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला सहित 6 लोग और बढ़ गये। कुल 16 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारियों में कई की हालत खराब हो चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अनशनकारी समस्याओं के निस्तारण किये बिना अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है। प्रशासन की तरफ से अनशनकारियों का लोहिया अस्पताल की टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

सत्याग्रहियों ने जनता से भी अपील की है कि जो लोग गैस, पानी, बिजली आदि की समस्याओं से जूझ रहे हैं वह सभी आकर आंदोलन में भागेदारी करें। लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर घोषणा की है कि वह सभी 21 मई से आमरण अनशन में भागीदारी करेंगे।
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन सहित 11 संगठनों के लिखित समर्थन व्यक्त किया।