फर्रुखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद के सातों ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर पदेन बीआरसी समन्वयक का कार्य देख रहे खण्ड शिक्षा अधिकारियों को राज्य परियोजना निदेशक के पत्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद डा0 कौशल किशोर द्वारा हटाये जाने पर बीआरसी के खातों में विभाग द्वारा भेजी गयी प्रशिक्षण, यात्रा भत्ता एवं आकस्मिक मदों की धनराशि पर रोक लगने के बाद भी निकाल ली गयी है।
उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ द्वारा एक याचिका की सुनवाई पर बीआरसी समन्वयक पद पर शिक्षकों के स्थान पर पदेन बीआरसी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को हटाने के दिये गये निर्देश पर राज्य परियोजना निदेशक पार्थसारथी सेन शर्मा के द्वारा भेजे गये पत्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद डा0 कौशल किशोर द्वारा विगत 16 अप्रैल को जनपद के सातों बीआरसी केन्द्रों के पदेन समन्वयक पद से खण्ड शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया गया था। बीएसए द्वारा बीआरसी के खातों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भुगतान न करने के आदेश बैंकों को दिये थे।
बीआरसी केन्द्रों से खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सत्ता जाने एवं खाते पर रोक लगने की सूचना पर बैंक में पत्र पहुंचने से पहले शमशाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी शमशाबाद के खातों से भुगतान ले लिया है। इसी तरह अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी बीआरसी खातों से धनराशि का भुगतान लेने की संभावना है।