कमालगंज (फर्रुखाबाद): संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल विक्रमदत्त पाण्डेय ने कमालगंज ब्लाक के बीडीओ देवेन्द्र सिंह चौहान से विकास कार्यों की पूरी जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने ग्राम सभा खुदागंज में मनरेगा के तहत कराये जा रहे रोड के निर्माण को भी देखा। खर्चे के बारे में उन्होंने बीडीओ को हिदायत दी कि मनरेगा में खर्च किया जाने वाला धन अधिक से अधिक सार्वजनिक कार्यों पर किया जाये न कि व्यक्तिगत में।
जेडीसी विक्रम पाण्डेय ने ग्राम सभा खुदागंज में पहुंचकर मनरेगा के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। जहां कार्य कर रहे लेवरों से उन्होंने भुगतान के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर भुगतान मिल जाना चाहिए। मनरेगा में किये गये खर्च के बारे में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि ग्राम सभा खुदागंज में करीब 10 लाख रुपया मनरेगा में आया था जिसमें 6 लाख 70 हजार अभी तक समतलीकरण व चकरोड़ों पर मिट्टी डलवाने में खर्च किया जा चुका है।
जिस पर साहब बिफर गये उन्होंने प्रधान मिथलेश कुमारी को हिदायत दी कि निजी कार्यों जैसे समतलीकरण आदि में कम रुपया खर्च किया जाये व सार्वजनिक कार्य रोड पर मिट्टी डलवाने आदि में अधिक रुपया खर्च किया जाये।