ब्लैक में शराब बेचने की शिकायत पर अंग्रेजी के ठेकों पर एसडीएम का छापा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते दिन कमालगंज के अंग्रेजी ठेके पर प्रिंट रेट से अधिक रुपयों में शराब की विक्री किये जाने की शिकायत पर एसडीएम सदर ए के लाल ने कमालगंज पहुंचकर अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारकर स्टाक चेक किया व उससे कल तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। वहीं उन्होंने अन्य वियरशॉप व देशी शराब के ठेकों पर भी छापा मारा।

एसडीएम सदर ए के लाल ने आवकारी निरीक्षक रमेशचन्द्र विद्यार्थी के साथ कमालगंज में वियरशॉप, अंग्रेजी ठेका व देशी शराब के ठेकों पर छापेमारी की। उन्होंने ठेके अनुज्ञापियों को हिदायत दी कि प्रिंट रेट से अधिक में शराब नहीं बेची जाये। इस इस दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर चेक किया।

कमालगंज मेन रोड स्थित अंग्रेजी ठेके के अनुज्ञापी को हिदायत दी कि कल तक स्पष्टीकरण दें कि वे सही रेटों में शराब बेच रहे हैं। नही ंतो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

विदित है कि बसपा सुप्रीमों के एक निकटस्थ एक शराब माफिया में गिरफत चल रहे प्रदेश के शराब व्यवसाय के कारण अभी तक जनपद स्तरीय नेता भी चुप्पी साधे थे। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब अधिकारियों को भी शराब ब्लैक में बेचे जाने की शिकायतें सुनाई पड़ने लगी हैं। पूरी जनपद में क्या प्रदेश भर में शराब की ब्लैक में बिक्री का खेल अभी भी चल रहा है।